औनमस्कार दोस्तों आप सभी लोग का स्वागत है हमारे इस आर्टिकल में , जैसे कि हम आपको बता दें कि आज के इस आर्टिकल में हम आपको आरआरबी एनटीपीसी के आगामी परीक्षा मे पूछे गए समान ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न । हम आपको देने वाले हैं ,इस प्रश्न को आप बेहतर तरीके से पढ़ ले जो कि आपके आने वाले RRB NTPC GK QUESTION में आपको बहुत ही फायदा देखने को मिलेगे।
1. उस्ताद मोही बहाउद्दीन डागर निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र से संबद्ध प्रसिद्ध संगीतकार हैं?
A) सितार
B) तबला
C) रुद्र वीणा
D) बांसुरी
2. हिमाचल प्रदेश के किस लोकप्रिय लोक नृत्य में नृत्य प्रदर्शन के अंत में देवी-देवताओं को श्रद्धांजलि के रूप में नर्तकियों द्वारा यज्ञ किया जाता है?
A) जवार
B) कालबेलिया
C) बिहु
D) नाटी
3. किस समकालीन चित्रकार ने महात्मा गांधी पर चित्रों की एक श्रृंखला बनाई?
A) अमृता शेरगिल
B) राम किंकर
C) एम. एफ. हुसैन
D) अतुल डोडिया
4. निम्नलिखित में से कौन सा लोक नृत्य असम से है?
A) गिद्धा
C) नाटी
B) लेज़िम
D) बगुरुम्बा
5. निम्नलिखित में से कौन-सा लोक नृत्य हिमाचल प्रदेश का है?
A) नाटी
B) लेजिम
C) बगुरुंबा
D) गिद्दा
6. पार्श्वनाथ मंदिर किस राज्य में स्थित है?
A) मध्य प्रदेश
B) राजस्थान
C) कर्नाटक
D) केरल
7. निम्नलिखित में से कौन-सा लोक नृत्य पंजाब से संबंधित है?
A) बागुरुम्बा
B) लज़ीम
C) नाटी
D) गिद्दा
Contents
RRB NTPC GK QUESTION IN HINDI
8. किस वेद में सबसे अधिक श्लोक हैं?
A) ऋग्वेद
B) अथर्ववेद
C) सामवेद
D) यजुर्वेद
9. ‘खांडवी’ भारत के किस राज्य का पकवान है?
A) महाराष्ट्र
B) गुजरात
C) कर्नाटक
D) उड़ीसा
10. प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर कहाँ स्थित है?
A. तमिलनाडु
B. उत्तर प्रदेश
C. गुजरात
D. राजस्थान
11. इनमें से कौन सा एक फसल उत्सव है
A) तीज
B) जन्माष्टमी
C) दीपावली
D) ओणम
12. सोलुंग उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है?
A) मध्य प्रदेश
B) हिमाचल प्रदेश
C) उत्तर प्रदेश
D) अरुणाचल प्रदेश
13. निम्नलिखित में से कौन सा राजस्थान का पारंपरिक नृत्य नहीं है?
A)कठपुतली
B) दुमहल
C) घूमर
D) गैर
14. भरतनाट्यम की उत्पत्ति किस राज्य में हुई थी?
A) ओडिशा
B) केरल
C) तमिलनाडु
D) गुजरात
15. “गुड़ी पड़वा” एक शुभ दिन है, जो मराठी हिंदुओं के लिए पारंपरिक नव वर्ष की शुरुआत का प्रतीक है। यह किस हिंदू मास में मनाया जाता है?
A) वैशाख
B) भाद्र
C) श्रवण
D) चैत्र
16. मट के एक मंदिर में कुषाण शासकों की की विशाल प्रतिमाएँ स्थापित की गई हैं।निम्नलिखित में से वह कौन सा राज्य है?
A) बिहार
B) उत्तर प्रदेश
C) ओड़िसा
D) मध्य प्रदेश
RRB NTPC GK QUESTION
17. जापान की राष्ट्रीय पोशाक कौन सी है?
A) चादर (Chador)
B) लहंगा (Kilt)
C) सारोंग (Sarong)
D) किमोनो (Kimono)
18. तंजावुर के किस मंदिर में चोल वास्तुकला है और इसे सम्राट राजराजा ने बनवाया था?
A) बृहदेश्वर मंदिर
B) नागनाथस्वामी मंदिर
C) तिरुमनंजेरी मंदिर
D) भगवान मुरुगन मंदिर
19. वंगला महोत्सव मुख्य रूप से में मनाया जाता है।
A) मेघालय
B) लद्दाख
C) हिमाचल प्रदेश
D) उत्तराखंड
20. जाट-जाटिन निम्नलिखित में से किस राज्य का सबसे लोकप्रिय लोक नृत्य है?
A) मध्य प्रदेश
B) बिहार
C) असम
D) छत्तीसगढ़
21. एक प्रसिद्ध फूल के नाम पर नामित, ऐथुरियमम्न निम्लिखित से किस राज्य का प्रमुख त्योहार है?
A) नगालैंड
B) मणिपुर
C) मिजोरम
D) अरुणाचल प्रदेश
22. निम्न में से कौनसा एक मदिर है जो की विमल शाह द्वारा संगमरमर से बनाया गया है?
A) दिलवारा मंदिर
B) ओम्कारेश्वर मंदिर
C) बृहदीश्वरर मंदिर
D) रणकपुर आदिनाथ मंदिर
23. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का दूसरा सबसे बड़ा भाषा परिवार है?
A) इंडो-यूरोपीय
B) नाइजर-कांगो
C) चीनी-तिब्बती
D) ऑस्ट्रोनेशिया
24. कुचिपुड़ी की जड़ें किस भारतीय राज्य में हैं?
A) अरुणाचल प्रदेश
B) केरल
C) आंध्रप्रदेश
D) हिमाचल प्रदेश
RRB NTPC GK QUESTION
25. दादरा ताल नामक हिंदुस्तानी शास्त्रीय ताल में कितनी ताल है?
A) 3
B) 12
C) 6
D) 9
26. कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में गुड़ी पड़वा त्योहार
को किस अन्य नाम से जाना जाता है?
A) बैसाखी
B) अक्षय तृतीया
C) उगादी
D) पोंगल
27. को भारतीय शास्त्रीय नृत्य के राष्ट्रीय संस्थान द्वारा 2021 अभिनंदन सरोजा राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था।
A) पश्चिम बंगाल
B) केरल
C) अरुणाचल प्रदेश
D) मध्य प्रदेश
28. पंडित जसराज एक भारतीय शास्त्रीय गायक हैं, जो हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के घराने (स्कूल) से संबंधित हैं।
A) मेवात
B) किराना
C) आगरा
D) पटियाला
29. 2008 में भारत रत्न प्राप्त करने वाले पंडित भीमसेन जोशी ख्याल गायन के लिए लोकप्रिय थे और घराने से संबंधित थे।
A) ग्वालियर
B) किराना
C) पटियाला
D) आगरा
30. कोणार्क का सूर्य मंदिर के लोकप्रिय नाम से जाना जाता है।
A) श्वेत पैगोडा
B) ब्लैक पगोडा
C) स्वर्णिम पैगोडा
D) कांस्य पैगोडा
RRB NTPC GK QUESTION
31. तमिल भाषा को में भारत की शास्त्रीय भाषा घोषित किया गया था।
A) 2005
B) 2004
C) 2002
D) 2003
32. मौर्य शासक अशोक द्वारा निर्मित सारनाथ सिंह राजधानी से बनी थी।
A) बलुआ पत्थर
B) लोहा
C) अभ्रक
D) संगमरमर
33. गायन की कौन-सी शैली परंपरागत रूप से पुरुषों द्वारा तानपुरा और पखवाज जैसे वाद्य यंत्रों के साथ प्रस्तुत की जाती है?
A) तराना
B) धुपद
C) ठुमरी
D) गजल
34. कर्नाटक का कंबाला त्योहार अनिवार्य रूप से किसके साथ जुड़ा हुआ है?
A) मुर्गों की लड़ाई
B) आदिवासी नृत्य
C) भैंस की दौड़
D) भैंसा की लड़ाई
35. शोगात्सु (Shogatsu), निम्न में से किस देश का नव वर्ष त्योहार है?
A) ब्राज़ील
B) जापान
C) न्यूजीलैंड
D) फ्रांस
36. नवंबर में भारत का कौन-सा राज्य ‘संगाई महोत्सव मनाता है?
A) गुजरात
B) मणिपुर
C) असम
D) तमिलनाडु
37. किस पारंपरिक रंग-चित्रित आलंकारिक और पैटर्न वाले परिधान को 2021 में भौगोलिक संकेत (जीआई) टैग मिला है?
A) थांगका (थांका) चित्रकला
B) पट्टचित्र चित्रकला
C) करुप्पुर कलमकारी चित्रकला
D) मिथिला चित्रकला
38. मध्य प्रदेश में विश्व धरोहर स्थल भीमबेटका किस लिए प्रसिद्ध है
A) वन
B) पर्वत श्रृंखला
C) शैलाश्रय
D) झरने